चंदौली। सकलडीहा ब्लाक के मजिदहा गांव निवासी सकलडीहा ब्लाक में एडीओ एजी के पद पर तैनात श्यामसुंदर वर्मा (56 वर्ष) का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सहकर्मियों में भी शोक व्याप्त हो गया। तीन कार्यालय बंद रहे।
श्यामसुंदर वर्मा गुरुवार की सुबह घर से आफिस जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और गिर पड़े। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एडीओ एजी की मौत की खबर मिलते ही सहकर्मियों में शोक व्याप्त हो गया। ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही कार्यालयों को दिन भर के लिए बंद कर दिया गया। कृषि बीज भंडार और उप संभाग कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय पर भी शोक सभा आयोजित की गई और वहां के सभी कार्यों को स्थगित कर दिया गया।