चंदौली। नियामताबाद ब्लॉक के एकौनी ग्राम सभा के कमलापुर मौजा के किसानों ने शनिवार को बिलारीडीह तहसील में जिलाधिकारी से मुलाकात कर चकबंदी प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कोमल यादव के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। इसके जरिये निष्पक्ष तरीके से चकबंदी कराने की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
किसानों का कहना है कि पिछले आठ वर्षों से चल रही चकबंदी प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं हो रहा है। छोटे किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ भूमाफिया और अधिकारियों की मिलीभगत से मनमानी चकबंदी की जा रही है, जिससे किसानों को उनके हिस्से की जमीन नहीं मिल रही है। एकौनी ग्राम निवासी तेज प्रताप सिंह उर्फ लकड़ू सिंह ने बताया कि चकबंदी के दौरान गलत तरीके से अंश निर्धारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भूमाफिया अपनी मर्जी से प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं, जिससे छोटे किसानों का शोषण और उत्पीड़न हो रहा है।
किसान आलोक कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारियों और भूमाफियाओं की मिलीभगत से हुए फैसलों में कई किसान भूमिहीन हो गए हैं। उन्होंने इसे न्याय का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई की मांग की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कोमल यादव ने कहा कि भूमाफिया अधिकारियों के साथ मिलकर अपने हित साध रहे हैं, जबकि गरीब किसान परेशान हो रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से अपील की कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पत्रक सौंपने वालों में कमलेश सिंह, दुर्गा सिंह, नगेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, नंद किशोर सिंह समेत कई अन्य किसान मौजूद रहे।