fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में उर्वरक दुकानों की जांच में गड़बड़ी पाई गई, दो का लाइसेंस निलंबित, दो दिन में उपलब्ध हो जाएगी इफको की डीएपी

चंदौली । जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर तहसील स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने विभिन्न उर्वरक बिक्री केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान 31 उर्वरक विक्री केंद्रों का निरीक्षण किया गया और डीएपी और एनपीके का 16 नमूना लेकर प्रयोगशाला हेतु भेजा गया।

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान किसान सेवा घर नौबतपुर और सदगुरु खाद भंडार मझवार में अनियमितताएं पाई गईं। इन दुकानों के रजिस्टर में गड़बड़ी पाई गई, जिसके कारण तत्काल प्रभाव से लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

 

इसके अलावा, अशोक फर्टिलाइजर चंदौली और अवधूत भगवान राम खाद बीज एवं कीटनाशी भंडार को अभिलेख सही तरीके से न रखने के कारण कठोर चेतावनी देते हुए अभिलेख सही करने का निर्देश दिया गया है।

 

सकलडीहा तहसील में अपर जिला कृषि अधिकारी को देखकर दुकान बन्द कर भागने के कारण न्यू जन सेवा खाद भंडार सकलडीहा स्टेशन का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद को दो दिन के अंदर ही इफको को 1660mt डीएपी और 440MT NPS जनपद को प्राप्त हो जाएगी, जो पीसीएफ के माध्यम से विभिन्न सोसायटियों को तत्काल उपलब्ध करा दिया जाएगा, ताकि किसान भाईयों को रबी सीजन की बुवाई के लिए सहूलियत हो सके।

Back to top button