चंदौली। जिले के हरधन जुड़ा गांव निवासी प्रिया सिंह को राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता विद्यालयी अंडर-19 बालिका टीम का कोच बनाया गया है। वे प्रतियोगिता के लिए बच्चों को तैयार करेंगी। प्रिया सिंह खासतौर से छात्राओं को खेल में आगे लाने के लिए काफी दिनों से प्रयासरत हैं। उनके पिछले कार्यों और ट्रेनिंग के हुनर को देखते हुए स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रिया सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय भरोत्तोलन प्रतियोगिता दिल्ली में 9 से 15 दिसंबर तक आयोजित होगी। कोच के लिए अप्रैल माह में ही आवेदन किया था। विद्यालय की ओर से पिछले कार्यों को दिखाया गया था। उनके प्रतिक्षित बच्चे मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करे चुके हैं। प्रिया सिंह वर्तमान में रामकृष्ण महिला विद्यामंदिर पीडीडीयू नगर में कार्यरत हैं। इससे पहले औरैया जिले में कार्यरत थीं।
अपने खर्च से बच्चों को उपलब्ध कराए संसाधन
उन्होंने बताया कि जब से उनकी गेम टीचर नियुक्ति हुई, तभी से बालिकाओं को खेल में आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। अपने खर्च से खरीद कर खेल संसाधन बालिकाओं को उपलब्ध कराया। उनके प्रयासों की बदौलत एक बालिका ने मेडल जीता। चंदौली में उनके पांच माह के कार्यकाल के दौरान एक बालिका को ट्रेनिंग देकर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता तक पहुंचाया। उसने सिल्वर मेडल जीता।
पति हैं गोल्ड मेडलिस्ट
प्रिया ने बताया कि उनके पति पुलिस विभाग में हेडकांस्टेबल के पद पर तैनात धर्मेंद्र प्रताप सिंह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। दिसंबर में डेनमार्क से जीत कर आए हैं। वे 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि बालिकाएं खेल में आगे बढ़े और मेडल जीतकर नाम रोशन करें।