चंदौली । रॉबर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर बैंकों व अन्य संस्थाओं में हो रहे निजीकरण का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है, जिससे रोजगार के अवसर समाप्त होते जा रहे हैं।
सांसद ने केंद्र सरकार पर अडानी अंबानी सहित बड़े-बड़े पूंजीपतियों को लोन देने तथा माफ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गरीब किसानों और मध्यम वर्गीय परिवारों को 9 से 12% ब्याज की दर पर रिकवरी की जा रही है, जो उनके लिए बहुत बड़ा बोझ है।
सांसद ने आम जनमानस की कल्याण के लिए निजीकरण का आदेश वापस लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले के बाद तेजी से बैंकों का निजीकरण हो रहा है, जिससे आम जनमानस को सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इस मामले में सांसद छोटेलाल खरवार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर निजीकरण के आदेश को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मामला आम जनमानस के हित में है और सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।