ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli: सकलडीहा में स्काउट-गाइड शिविर का समापन, नौ नियमों का कराया गया बोध

चंदौली । सकलडीहा इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट-गाइड तृतीय सोपान शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय की उपस्थिति में ध्वज शिष्टाचार कराया गया।

 

जिला कोषाध्यक्ष सत्यमूर्ति ओझा की देखरेख में आयोजित प्रशिक्षण में टेंट, गैजेट्स निर्माण और कुकिंग की व्यवस्था की गई। बच्चों द्वारा बनाए गए टेंट और गैजेट्स का अतिथियों ने निरीक्षण कर सराहना की, वहीं बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजनों को चखकर अतिथियों ने लुफ्त लिया। मुख्य अतिथि शशिधर सिंह ने कहा कि स्काउटिंग एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से बच्चों में सर्वागीण विकास होता है। स्काउट का मूल जो नौ नियम है उसे याद कर जो बच्चा जीवन में अमल करता है वह जीवन में कभी असफल नहीं हो सकता। इस अवसर पर घनश्याम त्रिपाठी, वसीहुज्जमा खान, प्रवीण तिवारी, सपना मिश्रा, प्रियंका, प्रवीण तिवारी, संजीव कुमार यादव, चंद्र नारायण विश्वकर्मा, शरद चंद्र विवेक, दिलीप सिंह अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!