fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़े की शिकायत, बीएसए ने तलब की रिपोर्ट, उर्दू बीटीसी विशेष प्रशिक्षण से नौकरी पाने वाले शिक्षकों का मामला

चंदौली। उर्दू बीटीसी विशेष प्रशिक्षण 2005-06 सत्र में शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई हैं। आरोप है कि पिछड़ा वर्ग की सीटों पर भी सामान्य वर्ग के शिक्षकों ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी हासिल कर ली। नियुक्ति के दो दशक बाद इसकी शिकायत सामने आई। शिकायत के बाद बेसिक शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। शासन से निर्देश के क्रम में बीएसए ने सभी बीईओ को नोटिस भेजकर उनके ब्लाक में नियुक्त इस तरह के शिक्षकों के जाति प्रमाणपत्र और अभिलेख तलब किए हैं। इनका सत्यापन कराया जाएगा। इसके आधार पर विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।

 

 

आरोप है कि जनपद में पिछड़ी जाति के आरक्षण में सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा कूट रचित प्रमाण पत्र बनवाकर उर्दू बीटीसी विशेष प्रशिक्षण 2005, 2006 सत्र में नौकरी प्राप्त कर ली। नोटिस में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि उर्दू बीटीसी विशेष प्रशिक्षण 2005-06 के तहत चयनित शिक्षकों के जाति प्रमाण पत्र व मूल पत्रावलियों को तत्काल कार्यालय में प्रेषित करें और उसका स्थलीय सत्यापन कराया जाएगा। सूत्रों की मानें तो जनपद में कई ऐसे शिक्षक सामान्य वर्ग से आते हैं, उन्होंने पिछड़ी जाति का कूट रचित जाति प्रमाण पत्र बनवाकर पिछड़ी जाति के आरक्षण का लाभ लेते हुए शिक्षक पद पर नौकरी कर रहे हैं। इस मामले की जांच के लिए शासन स्तर पर शिकायत हुई थी। इसका संज्ञान लेते हुए बीएसए ने प्रमाणपत्र तलब किए हैं। बीएसए प्रकाश सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को उर्दू बीटीसी विशेष प्रशिक्षण 2005-06 में करके नौकरी कर रहे शिक्षकों की मूल पत्रावली को तत्काल बेसिक शिक्षा कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया है।  अधिकारियों का इस मामले में कहना है कि अब जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा किसके-किसके दस्तावेज सही हैं और किसके-किसके दस्तावेज गलत हैं। जांच के आधार पर विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।

Back to top button