चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित सूर्य हॉस्पिटल ने बीती रात मानवता का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसे क्षेत्र के लोग सराह रहे हैं। घटना नेशनल हाईवे-19 पर बिछिया गांव के पास की है, जहां सैयदराजा थाना क्षेत्र के मुड़ा गांव निवासी सौरभ तिवारी की बाइक को कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चकनाचूर हो गई और सौरभ गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची सूर्या हॉस्पिटल की एंबुलेंस से घायल को अस्पताल लाकर बेहतर उपचार किया। समय से चिकित्सा सुविधा मिलने की वजह से घायल की जान बच गई। इस पहल के लिए लोग अस्पताल के चिकित्सकों की सराहना कर रहे हैं।
सौरभ को कंटेनर से जोरदार टक्कर मार दी थी। उनके हेलमेट के ऊपर से वाहन गुजरने की तेज आवाज से आसपास के लोग दौड़े। घायल सौरभ तिवारी लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, लेकिन एंबुलेंस के आने में देरी हो रही थी। इसी बीच, किसी ने सूर्य हॉस्पिटल को भी हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही अस्पताल के कर्मचारी तुरंत अपनी एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पहुंचे। सौरभ को मौके पर प्राथमिक उपचार देते हुए उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
सूर्य हॉस्पिटल के डॉक्टर गौतम त्रिपाठी ने बताया कि सौरभ के सिर पर गंभीर चोटें और कई फ्रैक्चर थे। समय पर उपचार मिलने से उनकी जान बच गई। डॉक्टर त्रिपाठी ने कहा, “हमारा उद्देश्य मरीजों की जान बचाना है, पैसा कमाना नहीं। किसी भी सूचना पर हमारी एंबुलेंस तुरंत मौके पर जाती है और मरीज को इलाज उपलब्ध कराती है।”
इस घटना के बाद, सौरभ के परिजन और स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल के कर्मचारियों और डॉक्टरों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। परिजनों ने कहा कि अगर सूर्य हॉस्पिटल की टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो सौरभ की जान बचाना मुश्किल होता। सूर्य हॉस्पिटल ने न केवल मरीज की जान बचाई, बल्कि यह साबित किया कि आपातकालीन परिस्थितियों में तत्काल और समर्पित प्रयास किसी की जिंदगी बचा सकते हैं।