fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : स्थानांतरण आदेश की अवहेलना रेडियोलाजिस्ट को पड़ी भारी, डिप्टी सीएम ने निलंबन का दिया आदेश, जिला अस्पताल से जुड़ा है मामला

चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात रेडियोलाजिस्ट को स्थानांतरण आदेश की अवहेलना करना भारी पड़ा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लेते हुए रेडिलाजिस्ट के निलंबन के साथ ही निलंबन की अवधि के दौरान सीएमओ बलिया कार्यालय से संबद्ध करने और प्रमुख सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य को आरोप पत्र दाखिल करने का आदेश दिया है। डिप्टी सीएम की सख्ती के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों में खलबली मची है।

 

जिला अस्पताल में तैनात रेडियोलाजिस्ट का शासन स्तर से स्थानांतरण किया गया था। हालांकि रेडियोलाजिस्ट ने स्थानांतरण आदेश का पालन नहीं किया और जिला अस्पताल में ही जमे रहे। इसकी शिकायत डिप्टी सीएम और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक तक पहुंची। उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए रेडियोलाजिस्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। साथ ही प्रमुख सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य को आरोप पत्र दाखिल करने के साथ ही निलंबन की अवधि में रेडियोलाजिस्ट को बलिया मुख्य चिकित्साधिकारी दफ्तर से संबद्ध करने का आदेश दिया है।

डिप्टी सीएम ने एक्स पर पोस्ट किया है। मामला डिप्टी सीएम तक पहुंचने और एक्शन के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची है। वहीं विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Back to top button