चंदौली। जीआरपी ने रविवार को डीडीयू जंक्शन से 25 लाख रुपये नकदी बरामद किया। वहीं पश्चिम बंगाल निवासी संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसने पूछताछ में भारी मात्रा में नकदी लेकर सफर करने की कोई ठोस वजह नहीं बताई और न ही कोई कागजात दिखा सका। आयकर की टीम छानबीन में जुटी है। जीआरपी आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जीआरपी की टीम प्लेटफार्म संख्या ½ पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान रेलवे फुट ओवरब्रिज के नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो 25.30 लाख रुपये नकदी बरामद किए गए। आरोपित की पहचान पश्चिम बंगाल के चौबीस दक्षिण परगना के महेशतला थाना के शारदा पार्क सी जोत शिवरामपुर निवासी आलोक कुमार दुबे के रूप में हुई।
जीआरपी ने नकदी के बाबत उससे पूछताछ की, लेकिन वह कोई समुचित जवाब नहीं दे सका। उसने इतनी अधिक नकदी से संबंधित कोई कागजात भी नहीं प्रस्तुत किया। इस पर जीआरपी ने तत्काल आयकर टीम को सूचना दी। जीआरपी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ ही एसआई जितेंद्र कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल निर्भय सिंह, कांस्टेबल अनूप कुशवाहा शामिल रहे।