fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सकलडीहा पीजी कॉलेज में भाषण और रंगोली प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, संविधान के प्रति दोहराई प्रतिबद्धता

चंदौली। सकलडीहा पीजी कॉलेज में संविधान दिवस के अवसर पर भाषण, रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ. इंद्रजीत सिंह, संदीप सिंह और डॉ. अनिल तिवारी शामिल रहे। प्रतियोगिता में नियामत अली (बीए पंचम सेमेस्टर) ने प्रथम, अंजू यादव (बीए प्रथम सेमेस्टर) ने द्वितीय और विनोद विश्वकर्मा (एमए तृतीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. अजय कुमार सिंह यादव, डॉ. सीता मिश्रा और डॉ. प्रीतम उपाध्याय शामिल थे। इसमें सुप्रिया चौहान को प्रथम, तनु कुमारी को द्वितीय और अंजलि जायसवाल को तृतीय स्थान दिया गया। रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में प्रो. दयाशंकर सिंह यादव, श्रीमती वंदना कुमारी और श्रीमती मीनू श्रीवास्तव शामिल रहे। इसमें रियासत अली और उनकी टीम ने प्रथम, सोनाली और उनकी टीम ने द्वितीय और रिमझिम और उनकी टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडे ने सभी विजेताओं को बधाई दी और 25 नवंबर को होने वाली जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद जताई। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन प्रो. शमीम राइन ने किया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आयोजित संविधान दिवस समारोह का हिस्सा है। कार्यक्रम में छात्रों ने संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

Back to top button