fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अवैध स्टैंड चलाने वालों की खैर नहीं, पुलिस के रडार पर संचालक, लगेगा गैंगस्टर

चंदौली। पीडीडीयू नगर और पड़ाव इलाके में अवैध वाहन स्टैंड चलाने वालों की अब खैर नहीं। एसपी की सख्ती के बाद पुलिस ने संचालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। डीडीयू नगर और पड़ाव के साथ ही जिले में इस तरह के अवैध स्टैंड चलाने वाले संचालकों को चिह्नित कर लिस्ट तैयार की जा रही है। इनके खिलाफ गैंगस्टर समेत गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। ताकि स्टैंड के अवैध कारोबार पर लगाम लग सके।

 

पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन के आसपास व पड़ाव इलाके में कई अवैध वाहन स्टैंड संचालित होते हैं। बिना परमिशन दबंग किस्म के कुछ लोगों की ओर से ये वाहन स्टैंड संचालित किए जाते हैं। वाहन स्वामियों से मनमाना शुल्क वसूला जाता है। इससे रजिस्टर्ड वाहन स्टैंड संचालकों की रोजी-रोटी प्रभावित होती है। वहीं जाम की स्थिति भी पैदा होती है। इन अवैध वाहन स्टैंड संचालकों के खिलाफ अक्सर शिकायतें मिलती रहती हैं। प्रशासन उनके खिलाफ एकाध बार कार्रवाई कर शांत हो जाता है। कुछ दिनों बाद उनका धंधा फिर शुरू हो जाता है।

पुलिस ने इस बार ऐसे अवैध स्टैंड संचालकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की रणनीति बनाई है। ऐसे स्टैंड संचालकों को चिह्नित किया गया है। उनकी सूची तैयार कराई जा रही है। सभी के खिलाफ गैंगस्टर लगाया जाएगा। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि अवैध स्टैंड संचालकों को चिह्नित किया गया है। जल्द ही उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। अवैध स्टैंड संचालकों पर गैंगस्टर लगाया जाएगा।

Back to top button