चंदौली। जिले की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 832.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के तहत दो अलग-अलग जगहों पर तस्करी की शराब, वाहन और मोबाइल फोन बरामद हुए। वहीं पांच तस्करों को भी पकड़ा गया। तस्कर शराब की खेप लेकर हरियाणा से बिहार जाने की फिराक में थे। पुलिस उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गिरफ्तारी और बरामदगी के बारे में जानकारी दी।
कंदवा पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बरहनी चेक पोस्ट के पास से दो लग्जरी गाड़ियों—एक टाटा सफारी और एक क्रेटा—से तस्करी की जा रही 534 बोतल (करीब 400.5 लीटर) हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान निरंजन कुमार पासवान, अरविंद पासवान, शनि कुमार और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। वाहन और शराब के साथ ही पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की, जिनका इस्तेमाल पुलिस को चकमा देने के लिए किया जाता था। तस्करों ने बताया कि वाहनों के नंबर प्लेट बदलकर वे हरियाणा से शराब लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते थे। इस मामले में थाना कन्दवा में मामला दर्ज किया गया है।
वहीं सैयदराजा थाना की पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एनएच-2 हाईवे पर ग्राम बरठी कमरौर के पास एक बोलेरो वाहन से कुल 432 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये है। बोलेरो में कुल 50 पेटी (2400 पीस) शराब बरामद हुई। इस मामले में गिरफ्तार किए गए विकास सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह शराब को चन्दौली से खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था। अभियान में पुलिस ने दो वाहनों के साथ एक वीवो, एक एप्पल आईफोन और एक नोकिया फोन बरामद किया।