चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

पेट्रोलियम और एलपीजी की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों का हल्लाबोल, जोरदार विरोध प्रदर्शन

चंदौली। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से परेशान आजमन को कांग्रेस का साथ मिल रहा है। रविवार को कार्यकर्ताओं ने पीडीडीयू नगर में गैस सिलेंडर के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन के जरिए सरकार तक बात पहुंचाने की कोशिश की। युवा नेता और एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि पूरे देश में महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी भी बढ़ रही है और गैस सिलेंडर के दाम भी। अब सब्सिडी के नाम पर भी कुछ प्राप्त नहीं हो रहा है। रसोई गैस की कीमतों में ₹25 की बढ़ोतरी और कमर्शियल गैस में भी लगातार बढ़ोतरी से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार त्रस्त है। सभासद व कांग्रेस नेता बृजेश गुप्ता ने कहा कि देश में व्यापारी, युवा, किसान सभी लोग केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। कहा युवा हमारे देश के मजबूत स्तंभ हैं। युवाओं को आगे आकर सरकार से हिसाब मांगना होगा। इस अवसर पर नंद गोपाल सिंहय नवीन पांडेय, मोहम्मद आसिफ, प्रभु नारायण तिवारी, संजय जायसवाल, रमेश पांडेय, राकेश चाौधरी, अश्वनी चैरसिया, मोहम्मद आफताब कुरेशी, मोहम्मद अमजद, शाहबाज रजा, तारिक अब्बास, दीपक गुप्ता, टिल्लू गुप्ता, मोछू पटेल, महेंद्र मौर्य, मोहम्मद आसिफ आदि रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!