fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : आठ दिवसीय भ्रमण पर जिले में आएंगे 24 प्रशिक्षु आईएएस, प्रशासनिक कामकाज की सीखेंगे बारीकी, योजनाओं और विकास कार्यों का करेंगे अध्ययन

चंदौली। जिले में आठ दिवसीय भ्रमण पर 24 प्रशिक्षु आईएएस आएंगे। प्रशिक्षु आईएएस प्रशासनिक कामकाज की बारीकी सीखेंगे। वहीं सरकारी योजनाओं व विकास परियोजनाओं का अध्ययन करेंगे। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में इसको लेकर मीटिंग की। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर तैयारियों के बाबत चर्चा की। वहीं अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

 

9 नवंबर की देर शाम तक ये प्रशिक्षु अधिकारी जिले में पहुंचेंगे। उनका उद्देश्य जनपद में सरकारी योजनाओं और विकासात्मक गतिविधियों का गहन अध्ययन करना है। प्रशिक्षु अधिकारियों का ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण 12 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस दौरान इन्हें 6-6 सदस्यों के चार उपसमूहों में बांटा गया है, जिससे ये अलग-अलग ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर सकें। भ्रमण कार्यक्रम के तहत, विकास खंड सकलडीहा के ग्राम पंचायत कम्हारी, चहनियां के ग्राम पंचायत कांवर और सेवढ़ी, तथा धानापुर के ग्राम पंचायत मिर्जापुर को चुना गया है। इन गांवों में रात का ठहराव भी किया जाएगा, जिससे अधिकारियों को ग्रामीण जीवन और प्रशासनिक चुनौतियों को निकट से समझने का अवसर मिलेगा।

 

भ्रमण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी ग्राम सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कॉलेज, गौ आश्रय स्थल और अन्य प्रशासनिक गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे। इसके माध्यम से ये अधिकारी ग्रामीण विकास में सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन का भी जायजा लेंगे और विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली को समझने का प्रयास करेंगे। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी तैयारियां पूरी तरह से सुचारू हों। इसके लिए जिला और ग्राम स्तर पर नियुक्त सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भ्रमण से ग्रामीण विकास में नई सोच को बढ़ावा मिलेगा और प्रशासनिक योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार हो सकेगा। मीटिंग में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सुरेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह सहित अन्य प्रमुख अधिकारी और ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

 

Back to top button