fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : विधायक सुशील सिंह ने सीएम योगी से की मुलाकात, धान खरीद सीमा बढ़ाने और सड़कों के सुंदरीकरण की मांग की

चंदौली। सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने चंदौली में धान की खरीद सीमा बढ़ाने और सड़कों के सुंदरीकरण के लिए मांग पत्र सौंपा। उन्होंने आग्रह किया कि धान उत्पादन के लिए प्रसिद्ध चंदौली में किसानों की फसल खरीद सीमा प्रति हेक्टेयर 56 क्विंटल से बढ़ाकर 75-80 क्विंटल की जाए। इसके साथ ही जनपद की तीन प्रमुख सड़कों का सुंदरीकरण और चौड़ीकरण करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि किसानों और ग्रामीणों को आवागमन में कोई कठिनाई न हो और उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। मुख्यमंत्री ने विधायक की मांगों को सकारात्मकता से सुना और इस पर विचार करने का आश्वासन दिया।

 

विधायक ने बताया कि धान का कटोरा कहा जाने वाला चंदौली उत्पादन में अग्रणी है। यहां की लगभग 80-90% जनसंख्या की आजीविका का मुख्य स्रोत कृषि है, जिसमें धान की फसल का अहम योगदान है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, किसान प्रति हेक्टेयर सिर्फ 56 क्विंटल धान ही बेच सकते हैं, जबकि चंदौली में धान की औसत उत्पादकता प्रति हेक्टेयर 75-80 क्विंटल है। इस सीमा के कारण किसानों को अपनी अतिरिक्त उपज (19-23 क्विंटल प्रति हेक्टेयर) औने-पौने दामों में बेचनी पड़ती है, जिससे उनका आर्थिक शोषण होता है और उनके परिवारों के भरण-पोषण में भी कठिनाइयां आती हैं। विधायक ने जोर दिया कि इस समस्या का समाधान करते हुए धान खरीद सीमा को बढ़ाने की आवश्यकता है, जिससे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके। इसके अलावा, विधायक ने चंदौली की तीन प्रमुख सड़कों – कंदवा से ककरैत मार्ग, तुलसी आश्रम से धीना डेढ़गांवा होकर जमानिया बॉर्डर तक और कमालपुर बाजार से रमरजाय महुजी मार्ग तक सड़कों के सुंदरीकरण और चौड़ीकरण की भी मांग की। उन्होंने बताया कि यह सुधार ग्रामीण इलाकों में परिवहन सुविधा को बेहतर बनाएगा और किसानों को बाजारों तक आसानी से पहुंचने में सहायता करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन मांगों पर सहमति जताते हुए जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 

Back to top button