fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : एक नवंबर से शुरू हो जाएगी धान की खरीद, जिले में 2,35,000 एमटी खरीद का लक्ष्य, सरकार ने तय किया समर्थन मूल्य

चंदौली। एक नवंबर से क्रय केंद्रों पर धान खरीद शुरू हो जाएगी। जिले में इस बार धान क्रय के लिए 2.35 लाख एमटी खरीद का लक्ष्य रखा गया है। वहीं सरकार ने 2300 रुपये प्रति कुंतल समर्थन मूल्य घोषित किया है। इसको लेकर एडीएम सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग हुई। इसमें धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा की गई।

 

अपर जिलाधिकारी ने ई-पॉप मशीन के तकनीकी प्रमुख को निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर तकनीकी प्रतिनिधि तैनात किए जाएं, जिससे मशीन से संबंधित समस्याओं का समाधान समय पर किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस वर्ष धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल होगा, और जनपद का क्रय लक्ष्य 2,35,000 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिले में 112 क्रय केंद्रों को स्वीकृति दी गई है, और सभी क्रय एजेंसियों को क्रय लक्ष्य का विभाजन भी कर दिया गया है।

 

अपर जिलाधिकारी ने सुनिश्चित किया कि प्रत्येक क्रय केंद्र पर क्रय से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं पूरी हों। सभी केंद्रों पर क्रय सम्बन्धी आवश्यक सुविधाएं केंद्र प्रभारियों द्वारा सुनिश्चित की जाएंगी। बैठक में बताया गया कि धान का क्रय उपयोगी जूट के बोरों में किया जाएगा, और भारतीय खाद्य निगम (FCI) में सीएमआर के लिए 2562 बोरे उपलब्ध हैं। इसके अलावा, नवंबर में जूट बोरों की एक और खेप पहुंचने की योजना है।

 

तकनीकी सहायक, भारतीय खाद्य निगम डिपो, व्यास नगर ने केंद्र प्रभारियों को धान क्रय के मानकों के बारे में जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक केंद्र पर प्रभारी का नाम और मोबाइल नंबर चस्पा किया जाए। यदि प्रभारी केंद्र से बाहर जाना चाहते हैं, तो उन्हें मूवमेंट रजिस्टर में अपनी प्रविष्टि अनिवार्य रूप से करनी होगी; ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

एडीएम ने निर्देश दिए कि किसी ऐसे व्यक्ति के नाम पर धान क्रय न हो, जिसकी जमीन न हो, अन्यथा संबंधित प्रभारी पर कार्रवाई होगी। साथ ही, केंद्रों पर लेबर रजिस्टर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और राइस मिलों की समस्याओं का समाधान कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

 

कंट्रोल रूम से होगी वाहनों की निगरानी

धान परिवहन के लिए जीपीएस-युक्त वाहनों पर निगरानी हेतु जनपद में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। मीटिंग में मंडी सचिव को निर्देशित किया गया कि सब्जियों की मंडी में उपयोग किए जाने वाले दोनों चबूतरों का धान क्रय के लिए उपयोग सुनिश्चित किया जाए। किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button