
चंदौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली से लोहा लदे दो ट्रक चोरी करने के आरोपित मुगलसराय क्षेत्र के चौरहट गांव निवासी मुख्य आरोपित सज्जन सिद्दीकी को मध्य प्रदेश पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया। चोरों ने त्रिमूला इंडस्ट्रीज से स्पंज आयरन के दो ट्रक चोरी कर लिए थे, जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई थी। पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। दोनों ट्रक पहले ही बरामद किए जा चुके हैं।
त्रिमूला इंडस्ट्रीज नेपाल और उत्तराखंड में कच्चा माल की सप्लाई करती है। सज्जन कुमार और उसके साथियों ने मिलकर कंपनी से लोहा लादकर जा रहे दो ट्रक चोरी कर लिए। इसकी जानकारी होने के बाद हड़कंप मच गया। इन ट्रकों का पता लगाने में स्थानीय पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जब वाहनों का कोई सुराग नहीं मिला तो फैक्ट्री के मैनेजर शैलेंद्र बहादुर सिंह ने सिंगरौली के बरगवां थाने में चोरी की तहरीर दी। सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में बरगवां थाने के प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने इस केस की गहन जांच शुरू की और विशेष टीमों का गठन किया।
इन टीमों ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों समेत बिहार और अन्य राज्यों में छापेमारी की। इसी बीच, एक ट्रक को जौनपुर से बरामद किया गया, जिसमें चोरी किया गया सामान मौजूद था। दूसरा ट्रक प्रयागराज से बरामद हुआ। दोनों ट्रकों की बरामदगी के बावजूद मुख्य आरोपित सज्जन सिद्दीकी फरार था, जिसकी तलाश कई दिनों से जारी थी।
आखिरकार, बरगवां पुलिस ने सज्जन सिद्दीकी को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया। उसे सिंगरौली जिले के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने गिरफ्तारी को टीम की एक महत्वपूर्ण सफलता बताते हुए उप निरीक्षक रामजी त्रिपाठी, सउनि पंकज सिंह, प्र. आर. 53 अनूप मिश्रा और आर. 636 अरविन्द यादव की सराहनीय भूमिका को स्वीकार किया।