fbpx
GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

कोरोना काल के बाद सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार बड़े स्टारों की ब्लाकबस्टर फिल्में

रिपोर्टः खुशी सोनी

चंदौली। सिनेमा जगह के लिए 2020 बुरे सपने की तरह रहा। कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन की वजह से कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग रोकनी पड़ी तो कुछ की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ गया। अब 2021 में हालात बेहतर होने के साथ ही बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। अब तो सिनेमाघर भी खुल चुके हैं लेकिन पहले की तरह उतनी हलचल नहीं देखी जा रही है अभी भी लोगों के मन में कोरोनावायरस को लेकर डर सा है।

आने वाले कुछ महीनों में रिलीज होंगी बॉलीवुड की कुछ सुपरहिट मूवी तो चलिए जानते हैं आने वाली ब्लॉकबस्टर मूवी के बारे में ,इस साल अभिनेता अक्षय कुमार की मूवी सूर्यवंशी रिलीज होने जा रही है। वहीं सलमान खान जिन्हें कहा जाता है बॉलीवुड के सुल्तान आने वाली है उनकी मूवी राधे योर मोस्ट वांटेड भाई। उनके फैंस इस मूवी का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार इस साल खत्म होता नजर आ रहा है। आने वाले इस ईद पर यह मूवी रिलीज होने जा रही है। सलमान खान के साथ दिशा पटानी ,जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा जैसे मंझे कलाकार नजर आएंगे। इस ईद पर राधे योर वांटेड भाई के अलावा सत्यमेव जयते 2 भी रिलीज होने की तैयारी में है अब देखना है सुपर हिट कौन सी फिल्म जाएगी, दो बड़ी फिल्मों में टक्कर देखने को मिलेगी तो लोगों को भरपूर मनोरंजन भी होगा।

Leave a Reply

Back to top button