चंदौली। इसे कहते हैं एक पंथ दो काज…। महकमे में भ्रष्टाचार की रोकथाम और अपराध पर लगाम लगाने को एसपी आदित्य लांग्हे ने पहल की है। बार्डर पर हाई सिक्योरिटी युक्त आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकागनाइजेशन (एएनपीआर) कैमरे लगाए जाएंगे, जो वाहनों के नंबर प्लेट को कैद कर लेंगे। शुरुआत में पड़ाव और नौबतपुर में कैमरा लगाने की योजना बनाई गई है। पुलिस कप्तान के अनुसार आगामी एक से डेढ माह में प्लान को मूर्त रूप दे दिया जाएगा।
अपराधियों और अनैतिक गतिविधियों पर रहेगी नजर
महानगरोें और एक्सप्रेसवे पर वाहन चोरों, अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही अन्य वारदातों को सुलझाने के लिए आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकागनाइजेशन (एएनपीआर) कैमरे लगाए जाते रहे हैं। एसपी आदित्य लांग्हे की पहल पर चंदौली में भी दो स्थानों पर ये कैमरे लगाए जाएंगे। इनकी खासियत यह है कि ये किसी भी नंबर प्लेट को वास्तविक समय में पढ़कर डिजिटल बना देते हैं। इसके अतिरिक्त ड्यूटीरत पुलिसकर्मी की गतिविधियों पर भी कैमरे की नजर रहेगी। यानी भ्रष्टाचार की रोकथाम में भी सहायक साबित होगा।
एएनपीआर कैमरे की खासियत
– ये कैमरे, वाहन की लाइसेंस प्लेट की तस्वीर लेते हैं और फिर उस तस्वीर को प्रोसेस करके प्लेट नंबर निकालते हैं
– इन कैमरों में ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन का इस्तेमाल किया जाता है
– ये कैमरे, कम रोशनी और खराब मौसम में भी काम कर सकते हैं
– इन कैमरों में इन्फ़्रारेड रोशनी (आईआर) का इस्तेमाल करके रात में भी लाइसेंस प्लेटों को कैप्चर किया जाता है
– ये कैमरे, वाहन की लाइसेंस प्लेट की छवि को कैप्चर करके, उस छवि को सॉफ़्टवेयर में प्रोसेस करते हैं
– ये कैमरे, लाइसेंस प्लेट पर लिखे वर्णों की पहचान करते हैं और फिर प्लेट नंबर को डेटाबेस में सेव करते हैं
पड़ाव और नौबतपुर में आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकागनाइजेशन कैमरे लगवाने की योजना है। इससे बार्डर की अच्छे से निगरानी हो सकेगी। अपराध और भ्रष्टाचार रोकने में पुलिस को मदद मिलेगी। -आदित्य लांग्हे एसपी चंदौली।