fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : आधार कार्ड संशोधन केंद्रों पर अव्यवस्था, नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम आवास का किया घेराव

चंदौली। चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर चल रहे आधार संशोधन केंद्र पर कई दिनों से आधार कार्ड नहीं बन पाने से नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम आवास का घेराव किया। महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आधार अपडेट न होने पर प्रदर्शन किया। इस दौरान शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं दुर्व्यवस्था खत्म न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

 

ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी (एसडीएम) दिव्या ओझा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को सामने रखा और जल्द से जल्द समाधान की मांग की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने तहसीलदार सुरेशचंद्र को मौके पर बुलाकर पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आधार संशोधन केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि भीड़ कम हो और सभी का काम समय पर हो सके। एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया। चकिया नगर में वर्तमान में तीन आधार संशोधन केंद्र संचालित हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, डाकघर चकिया, और ब्लॉक संसाधन केंद्र। हालांकि, यूनियन बैंक के अलावा बाकी दोनों केंद्र बंद पड़े हैं, जिससे यूनियन बैंक पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा हो रही है। लोग तड़के सुबह से लाइन में लग रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घंटों खड़े रहने के बावजूद, कई ग्रामीणों का आधार अपडेट नहीं हो पा रहा है, जिससे उनमें नाराजगी बढ़ती जा रही है।

 

आधार संशोधन केंद्र के संचालक अंकित ने बताया कि एक दिन में एक आईडी से केवल 30 आधार कार्ड का ही संशोधन या अपडेट हो सकता है। डाकघर और ब्लॉक संसाधन केंद्र के बंद होने के कारण यूनियन बैंक पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा हो रही है। उप डाक अधीक्षक चकिया, प्रभाकर सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की कमी के चलते आधार संशोधन केंद्रों का संचालन बाधित हो रहा है। इस मुद्दे को लेकर उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। बीडीओ रामटहल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के आधार कार्ड संशोधन का कार्य विकासखंड के उतरौत ग्राम सभा स्थित संकुल पर किया जा रहा है। आवेदन करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से लाइन में लगे होने के बावजूद उनके आधार कार्ड में कोई सुधार नहीं हुआ है। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

 

Back to top button