fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 70 बकायदारों के कनेक्शन काटे, मची खलबली

चंदौली। जिले में सोमवार को बिजली विभाग की टीम ने बड़े बकायदारों और अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। उपखंड अधिकारी विवेक मोहन श्रीवास्तव और अवर अभियंता सुनील कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में 70 बड़े बकायदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। इस कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह चेकिंग अभियान मुख्य अभियंता वाराणसी द्वितीय के निर्देशानुसार चलाया गया। इसके तहत 11 केवी टाउन-1 एवं टाउन-2 फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में टीमों का गठन किया गया था। उपखंड अधिकारी और अवर अभियंताओं की टीमों ने संजय नगर, बिछिया कला, सकलडीहा रोड, नेहरू नगर और गंगा रोड जैसे इलाकों में चेकिंग की। कुल 578 बिजली कनेक्शनों की जांच की गई, जिसमें से 70 बड़े बकायदारों के कनेक्शन काट दिए गए। अभियान के दौरान 17 उपभोक्ताओं के कनेक्शन का विधा परिवर्तन किया गया। 64 उपभोक्ताओं के कनेक्शन का भार बढ़ाया गया। 7 उपभोक्ताओं के खराब मीटर को बदला गया।

बिजली विभाग का यह अभियान अवैध कनेक्शनों और बकाया भुगतान न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के तहत चलाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि बकाया राशि की वसूली सुनिश्चित की जा सके और बिजली चोरी पर रोक लगाई जा सके। इस अभियान के बाद से क्षेत्र में बिजली चोरी और बकायदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की चर्चा जोरों पर है।

Back to top button