fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सेवड़ी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की खुली बैठक, बिना भेदभाव सभी परिवारों को मिला निमंत्रण

चंदौली। चहनियां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेवड़ी में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए खुली बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत सचिवालय में किया गया। मीटिंग की खास बात यह रही कि पहली बार ग्राम सभा के प्रत्येक परिवार को व्यक्तिगत निमंत्रण देकर बुलाया गया। पात्रों का चयन कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया।

 

बैठक में करीब 250 से 300 लोगों की सूची तैयार की गई, जिसमें पात्र लाभार्थियों का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। बैठक में पीआरडी अवनीश कुमार सिंह, ग्राम विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, रोजगार सेवक अजय और सहायक सोनाली मिश्रा भी शामिल रहे। सभी परिवारों को बिना किसी भेदभाव के एक ही मंच पर आमंत्रित कर, ग्राम प्रधान ने न्यायपूर्ण तरीके से आवास योजना के लाभार्थियों के चयन का आश्वासन दिया।

ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि उनका गांव प्रदेश का ऐसा पहला गांव है जहां सभी सरकारी योजनाओं का निष्पादन बिना किसी शुल्क के किया जाता है। चाहे आवास हो, शौचालय हो या अन्य कोई सरकारी योजना, किसी प्रकार की रिश्वत नहीं ली जाती। कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी ग्रामवासियों का आदरपूर्वक सत्कार कर सूची तैयार की गई और निष्पक्ष तरीके से पात्र लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया गया। बैठक में लाभार्थियों के रूप में राजेश गिरी, राम मूरत, भानु राय, संतोष बुलू, देवनाथ मुसहर, बैजनाथ मुसहर, मनु राय और रामकुमार राय समेत सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Back to top button