fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: बोरे में मरा सांप लेकर अस्पताल पहुंच गया युवक, डाक्टरों से बोला इसी ने काटा है बचा लीजिए

चंदौली। जिला अस्पताल के चिकित्सक उस वक्त हैरान रह गए जब एक युवक बोरे में मरा सांप लेकर पहुंच गया। बोला डाक्टर साहब इसी ने मुझे काट लिया है बचा लीजिए। बहरहाल डाक्टरों ने समय पर इलाज कर युवक की जान बचा ली। लेकिन यह घटना चर्चा का विषय बन गई।

दरअसल बिहार राज्य के कैमूर जिला अंतर्गत चांद थाना के सिहोरिया गांव निवासी अमन सिंह 27 वर्ष रविवार शाम अपने घर के पास गली में टहल रहा था। इसी दौरान एक सांप ने उसे डंस लिया। युवक ने तत्काल सांप को डाला और मरे हुए सांप को बोरे में भरकर जिला अस्पताल पहुंच गया। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के सामने मरा सांप पटक दिया और कहा कि इसी ने मुझे काटा है। आनन-फानन में डॉक्टरों की टीम युवक के इलाज में जुट गई। युवक खतरे से बाहर है। घटना की पूरे दिन चर्चा होती रही।

Back to top button