fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे विजिलेंस कर्मियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, दोनों पक्षों ने थाने में दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली। अलीनगर स्थित विजिलेंस कार्यालय में तैनात संविदाकर्मी और आरक्षी पर कार्रवाई की तलवार लटक चुकी है। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप और बीजेपी नेता के समर्थकों के साथ हुई मारपीट मामले को विजिलेंस विभाग ने गंभीरता से लेते हुए विभागीय जांच शुरू करा दी है। वहीं अलीनगर थाने में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर पड़ने के बाद पुलिस भी छानबीन में जुट गई है। आधा दर्जन लोगों ने विजिलेंस कर्मियों के खिलाफ अवैध वसूली से संबंधित लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

अवैध वसूली के आरोपी विजिलेंसकर्मियों को बीजेपी नेता के समर्थकों ने पीटा
बिजली उपभोक्ताओं से अवैध वसूली के आरोपी विजिलेंस कार्यालय में संविदा पर तैनात चालक और आरक्षी को बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी के समर्थकों ने पीट दिया और पकड़कर थाने ले गए। बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता थाने में जुट गए। जानकारी के बाद विजिलेंस विभाग के एएसपी और सीओ भी पहुंच गए। आधा दर्जन उपभोक्ताओं ने विजिलेंस कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई। वहीं विजिलेंस विभाग के आरक्षी ने भी मारपीट की तहरीर दी है। सीओ मुगलसराय आशुतोष ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर पड़ी है। जांच के बाद ही किसी तरह का एक्शन लिया जाएगा। विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है।

Back to top button