fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: अधिवक्ता का आरोप, जनसूचना के तहत जानकारी मांगने पर प्रधानाध्यापक ने जला दिए सभी अभिलेख, बीएसए से करेंगे शिकायत

चंदौली। अधिवक्ता अरुण मिश्रा ने नियामताबाद ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय परोरवां के प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया कि 12 अगस्त को नियामताबाद ब्लाक के कई प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों से जनसूचना के तहत जानकारी मांगी गई थी। लेकिन कंपोजिट विद्यालय परोरवां के प्राधानाध्यापक ने साजिश के तहत शार्ट सर्किट दिखाकर सभी अभिलेख जला दिए ताकि भ्रष्टाचार उजागर न होने पाए। अधिवक्ता ने बीएसए से मामले की शिकायत करने की बात कही है।

 

सिविल कोर्ट चंदौली के अधिवक्ता अरुण मिश्रा का आरोप है कि कंपोजिट विद्यालय परोरवां में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। जनसूचना के तहत सूचना न देनी पड़े इसलिए विगत चार सितंबर को फर्जी शार्ट सर्किट दिखाकर सभी अभिलेख जला दिए गए। अधिवक्ता का कहना है कि अन्य विद्यालय भी ऐसा ही कुछ कर सकते हैं, जिनसे जनसूचना मांगी गई है। कहा कि बीएसए से शिकायत कर इस प्रकरण की जांच की मांग करेंगे।

Back to top button