- अघोराचार्य का किया दर्शन पूजन, मंच से संत परंपरा का किया उल्लेख बोले, बाबा कीनाराम के नाम पर मेडिकल कालेज का निर्माण हम सभी का सौभाग्य बाबा ने वंचितों, आदिवासियों को बनाया शिष्य, उनके कल्याण के लिए किया काम
- अघोराचार्य का किया दर्शन पूजन, मंच से संत परंपरा का किया उल्लेख
- बोले, बाबा कीनाराम के नाम पर मेडिकल कालेज का निर्माण हम सभी का सौभाग्य
- बाबा ने वंचितों, आदिवासियों को बनाया शिष्य, उनके कल्याण के लिए किया काम
चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को चंदौली के रामगढ़ में आयोजित बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अघोराचार्य का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद मंच से संत परंपरा व बाबा कीनाराम के जीवन आदर्शों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मेरा कार्यक्रम कहीं और लगा था, लेकिन बाबा की कृपा ऐसी है कि भटकते हुए चंदौली पहुंच गया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मांग किया था कि बाबा कीनाराम के नाम पर चंदौली में कुछ विकास कार्य हो जाए। यहां बनने वाले मेडिकल कालेज का नाम बाबा कीनाराम के नाम पर रखा गया। बाबा कीनाराम के नाम पर मेडिकल कालेज का निर्माण हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने मंच से बाबा कीनाराम के जीवन दर्शन को समझाया। कहा कि आज से 425 साल पहले बाबा कीनाराम का जन्म रामगढ़ की धरती पर हुआ। उन्होंने बचपन में ही घर-बार त्यागकर सन्यास और संत परंपरा का रास्ता चुना। बाबा ने इस इलाके के गरीबों, आदिवासियों को अपना शिष्य बनाया और उनके कल्याण के लिए कार्य किया। इसके पूर्व सीएम ने बाबा कीनाराम आश्रम में कराए जा रहे विकास कार्यों के माडल का अवलोकन किया। इस दौरान जिलाधिकारी समेत विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में बाबा कीनाराम मठ के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम, पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय, अजीत सिंह समेत भाजपा पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे।