चंदौली। अलीनगर थाना के जफरपुरवा चौकी के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आशंका व्यक्त कर रही कि शराब के सेवन से युवक की मौत हुई है।
जफरपुरवा पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर शव पड़ा दिखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान सिंघीताली निवासी रामभरोसे (42 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलवाया। पुलिस ने बताया कि वह सिंघीताली गांव में रहता था। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।