fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कल से शुरू होगा तीन दिवसीय बाबा कीनाराम महोत्सव, भक्ति भाव की जगेगी अलख, सीएम योगी के आने की भी संभावना

शशी प्रकाश मिश्रा

चंदौली। तीन दिवसीय बाबा कीनाराम महोत्सव की शुरूआत एक सितंबर से रामगढ़ के रामशाला स्थित बाबा कीनाराम तपोस्थली पर होगी। तीन दिनों तक भक्ति भाव की अलख जगेगी। देश भर से भक्त अघोरेश्वर के दर्शन-पूजन के लिए आएंगे। वहीं आयोजकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन की संभावना जताई है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट हो गया है।

इस बार बाबा कीनाराम का 425वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। एक सितंबर से जन्मोत्सव की शुरूआत होगी। वहीं तीन सितंबर को बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के आशीर्वचन से महोत्सव का समापन होगा। तीन दिनों तक बाबा के दर्शन-पूजन के साथ ही विविध कार्यक्रम भी होंगे। एक सितंबर को रामायण गान होगा। दोपहर से शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसमें स्कूली छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं संगोष्ठी में विशिष्टजन अपने विचार रखेंगे। रात में 8 से भोर साढ़े तीन बजे तक गायन का कार्यक्रम होगा।

 

कार्यक्रम आयोजकों की ओर से पहले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन की संभावना जताई गई है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट हो गया है। शनिवार को भी अधिकारियों की टीम रामगढ़ पहुंची और कार्यक्रम स्थल पर तैयारी देखी। दरअसल, सीएम योगी एक सितंबर को वाराणसी में बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे। ऐसे में उनके चंदौली जाने की भी संभावना है। इसलिए प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। हालांकि, अभी तक सीएम के आगमन की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Back to top button