fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पांच दिन पहले घर से लापता युवक की सिर कूंचकर हत्या, जंगल में मिली लाश, मरने से पहले बनाई थी रील

चंदौली। जिले के चकरघट्टा थाना के धनकुंवारी मार्ग स्थित मगरही के पास खजूरोनाला जाने वाले रास्ते पर जंगल में बुधवार को युवक का शव मिला। वह पांच दिन से घर से लापता था। मृतक की शिनाख्त नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी पंचायत के कोठी घाट निवासी राम औतार उर्फ सिपाही (19) के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक ने मरने से पहले रील बनाई थी।

 

रामअवतार उर्फ सिपाही कक्षा 11 का छात्र था। वह 24 अगस्त को अपने दोस्त प्रदीप निषाद के साथ घर से निकला था और नौगढ़ बाजार से अचानक गायब हो गया था। बुधवार को उसका शव चिकनी पहाड़ी के (डीह बाबा) बजनवा जंगल में पाया गया। हत्या करने के बाद उसके सिर और चेहरे को पत्थरों से कुचलकर ढक दिया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। युवक ने लापता होने से पहले कहुअवाघाट के पुल पर खड़े होकर इंस्टाग्राम के लिए एक रील बनाई थी। यह रील उसके लापता होने से पहले की अंतिम गतिविधियों में से एक मानी जा रही है। रील बनाने के पांच दिन बाद उसका शव जंगल में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि रामअवतार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दो दिन पहले नौगढ़ थाने में दर्ज की गई थी। अब उसका शव जंगल में मिलने के बाद पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

Back to top button