fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बालू माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लगाया गैंगस्टर, गैंग लीडर और उसके साथी पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे

चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने बालू माफिया पर कड़ी कार्रवाई की है। गैंग लीडर चकिया के छित्तमपुर निवासी बुल्लू और उसके साथी मूसाखाड़ निवासी चंद्रभान यादव पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों के खिलाफ चकिया कोतवाली में वन अधियनियम के तहत 14 मुकदमे दर्ज हैं।

 

पुलिस के अनुसार बुल्लू और उसका साथी चंद्रभान अपने आपराधिक कृत्यों से समाज में भय एवं आतंक का माहौल बनाकर काम करते थे। आम जनता को आतंकित/भयभीत करने के साथ चोरी से अवैध बालू का खनन कर अपने गिरोह को भौतिक, आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे। गैंग के सरगना/ सदस्य पर चकिया कोतवाली में पहले से ही भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं। बुल्लू और चंद्रभानु के खिलाफ चकिया कोतवाली में 7-7 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। ऐसे में पुलिस ने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लगाया है। पुलिस के एक्शन से अपराधियों में खलबली मची है।

Back to top button