
मिर्जापुर। खंड शिक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2019 का परिणाम शनिवार को देर शाम को घोषित हुआ। पूर्वांचल के कई अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की। जनपद मिर्जापुर के सिटी ब्लॉक के रामपुर ( मसारी) गांव के मनोज कुमार सिंह भी चयनित हुए है। इनको 117 वीं रैंक मिली है। लोक सेवा आयोग द्वारा बीते 6 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में लगभग 4182 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। 309 के सापेक्ष 309 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। मनोज सिंह ने सफलता का श्रेय पिता राज कुमार सिंह, माता और गुरुजनों को दिया। उनकी इस सफलता से परिवार में हर्ष का माहौल है।