fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : रामनगर से जल लेकर कांवरिया और शिव भक्त पहुंचे धरौली, जाएंगे बिहार, करेंगे जलाभिषेक

चंदौली। भाद्र पद सोमवारी पर बिहार के भभुआ जाने के लिए काफी संख्या में कांवरिये और शिव भक्त रामनगर से जल लेकर धरौली पहुंचे। उन्हें धरौली स्थित दशरथ इंटर कालेज में ठहराया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था समेत अन्य इंतजामों में जुटा रहा। रामनगर से लेकर धरौली यूपी बिहार बॉर्डर तक चुस्त दुरुस्त पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस चक्रमण करती रही।

हर वर्ष की भांति बिहार से भारी संख्या में कावरिया जल लेकर महिलाएं बच्चे भादो के प्रथम सोमवारी को जल लेकर रामनगर से कैमूर जिले जाते हैं। शनिवार से ही कांवरियों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। कांवरिया धरौली स्थित दशरथ इंटर कॉलेज के मैदान पहुंचे, जहां हॉल्ट कर रविवार को शाम बिहार के लिए प्रस्थान करना शुरू करेंगे। इसके लिए कई थानों की फोर्स लगाई गई। सीओ सदर राजेश राय, यातायात सीओ रघुराज, सैयदराजा थाना प्रभारी मुकेश तिवारी, धरौली चौकी इंचार्ज राकेश प्रताप सिंह, चंदौली कोतवाली फोर्स के साथ मुस्तैद रहे। एडिशनल एसपी नक्सल चंदौली से धरौली रोड पर सुरक्षा के मद्देनजर भ्रमण करते रहे। सीओ सदर ने कावरीयो से बात कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही उनका कुशल क्षेम जाना। समस्या के बारे में जाना।

 

Back to top button