चंदौली। शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव के दौरान महिला की मौत की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों ने डाक्टर और नर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा और चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण मौके पर डीएम और एसडीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। काफी देर बाद एसडीएम के आश्वासन पर लोगों ने जाम समाप्त किया।
लटांव गांव निवासी संजू देवी (29 वर्ष) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक और नर्स की ओर से इलाज में घोर लापरवाही बरती गई। महिला की स्थिति खराब होने के बावजूद रेफर नहीं किया। जब प्रसूता की मौत हो गई तो जिला अस्पताल रेफर करने की बात करने लगे। घटना की जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। उनका कहना रहा कि चिकित्सकों ने इलाज में घोर लापरवाही बरती गई। इसकी वजह से मौत हो गई। कहा कि पुलिस पर भरोसा नहीं है। पुलिस किसी काम की नहीं, निकम्मा है। ग्रामीण डीएम और एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।