fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

Chandauli news: अवैध तरीके से चल रहा पैथोलाजी सेंटर सील, छापेमारी के दौरान सेंटर बंद कर भागे झोलाछाप डाक्टर और संचालक

चंदौली। यूं तो जिले में दर्जनों अवैध अस्पताल और पैथोलाजी सेंटर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मेहरबानी से फल-फूल रहे हैं। लेकिन शासन की सख्ती के बाद यदा-कदा अभियान भी चला दिया जाता है। बहरहाल एसडीएम चकिया व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को क्षेत्र के कई सेंटरों पर छापेमारी की। अधिकांश अवैध संचालक अपने सेंटर बंद कर भाग निकले। लेकिन पांडेय पैथालॉजी सेंटर को सील कर दिया गया।

 

एसडीएम चकिया दिव्या ओझा, डिप्टी सीएमओ व प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ जिला संयुक्त अस्पताल के समीप एक पैथालॉजी सेंटर की जांच के लिए पहुंची। पूर्व में केंद्र का संचालक जांच टीम के आने की भनक लगते पहले ही केंद्र में ताल जड़कर फरार हो जाता था। लेकिन इस दफा उसकी चालाकी काम नहीं आई। कागजात नहीं होने के चलते रेवेशा पाण्डेय पैथलोजी सेंटर को सील कर दिया गया। डिप्टी सीएमओ डा. जेपी गुप्ता ने बताया कि सीएमओ के निर्देश के बाद छापेमारी के कार्रवाई की गई। पांडेय पैथोलाजी सेंटर के संचालक ने आवेदन तो किया था लेकिन उसे अभी तक मान्यता नहीं मिली थी। इसके बावजूद केंद्र का संचालन किया जा रहा था। लिहाजा सेंटर को सील कर दिया गया। महकमे की इस कार्रवाई से अवैध पैथोलाजी और डायग्नोस्टिक सेंटर संचालकों में खलबली मची हुई है।

Back to top button