fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में चंदौली में निकला आक्रोश जुलूस, हिंदू संगठनों के एकजुट होने का किया आह्वान

चंदौली। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में चंदौली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जुलूस निकाला। इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा।

शेख हसीना के पदच्युत होने के बाद बांग्लादेश में गैर मुस्लिमों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं बढ़ गई हैं। उनके घरों, प्रतिष्ठानों और मंदिरों पर हमले हो रहे हैं। बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। मीडिया के जरिये इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद चंदौलीवासियों में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ता गुरुवार को चंदौली यूनियन बैंक के समीप कार्यालय पर इकट्ठा हुए। यहां से प्रदर्शन करते हुए नगर का भ्रमण किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। चेताया कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुका तो अब हिंदू संगठन भी रुकने वाले नहीं हैं। अब सारे हिंदू संगठनों को एकत्रित होकर हिंदुओं के हक की लड़ाई लड़नी होगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने सभी संगठनों से शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने और अपने विरोध जताने का आह्वान किया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जयप्रकाश, आशुतोष, जितेंद्र पांडे, शिवराज सिंह, विनय जायसवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सैयदराजा शंकर प्रसाद जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, अरुण मौर्य, नामवर, चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, राजेश सिंह, सुजीत जयसवाल, सुरेश गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, संतोष तिवारी आदि रहे।

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने जताया विरोध

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की ओर से पीडीडीयू नगर में विरोध यात्रा निकाली गई। विधायक रमेश जायसवाल ने इसका नेतृत्व किया। इस कोलकाता की घटना पर भी दुख व्यक्त करते हुए मृत डाक्टर को श्रद्धांजलि दी गई। गुनहगारों को शीघ्र सजा देने की मांग की। इस दौरान संगठन के महामंत्री रोहिताश पाल, आशुतोष जायसवाल, योगेश आर्य, मनोज केशरी,शिव कुमार जायसवाल,आलोक जायसवाल, बंटी जायसवाल, सुधीर आर्य, दीपू, अमित जायसवाल, पिंटू, राजेश जायसवाल, संजीव,  डीके जायसवाल, वीरेन्द्र जायसवाल आदि रहे। अध्यक्षता दिनेश जायसवाल ने किया।

 

Back to top button