fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली के गालीबाज बैंक मैनेजर के खिलाफ ग्रामीण लामबंद, बैंक में जड़ा ताला, कर रहे प्रदर्शन

चंदौली। जिले के कुछमन स्थित यूनियन बैंक की शाखा के प्रबंधक के खिलाफ ग्रामीम लामबंद हो गए हैं। ग्रामीणों ने बैंक में ताला जड़ दिया है। वहीं बैंक के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे बैंककर्मियों की सांसें अटक गई हैं। सूचना के बाद चौकी प्रभारी वरूणेंद्र राय और यूनियन बैंक के रीजनल मैनेजर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से बात कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

दरअसल, बैंक मैनेजर का एक आडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बैंक के लोन बकायेदार को मैनेजर जूता से मारने की धमकी दे रहे हैं। बैंक मैनेजर के रवैये को लेकर आसपास के गांवों के खाताधारकों में खासा आक्रोश है। मंगलवार को दर्जनों की संख्या में खाताधारक बैंक पहुंचे। इस दौरान जमकर हंगामा किया। बैंक मैनेजर पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए हो-हल्ला मचाया। इससे बैंककर्मी सकते में आ गए। ग्रामीणों ने बैंक में ताला जड़ दिया है। वहीं बैंक के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

बैंक प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं यूबीआई के रीजनल मैनेजर भी पहुंचे। ग्रामीणों को समझाकर शांत कराने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीण बैंक मैनेजर को तत्काल हटाने की मांग पर अड़े हैं।

Back to top button