- 1600 से 5 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर बढ़ाई गई जमीन की कीमत
- पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी में जमीन हुई बेशकीमती, 4600 रुपये प्रति वर्ग मीटर हुआ रेट
- पिछले काफी दिनों से सर्किल रेट बढ़ाने की हो रही थी मांग
चंदौली। जिले की जमीन की कीमत अब 30 फीसदी बढ़ गई है। चंदौली में मंगलवार से नया सर्किल रेट लागू कर दिया गया है। जमीन की कीमत प्रति वर्ग मीटर 1600 रुपये से 5 हजार रुपये तक बढ़ा दिया गया है। इससे भू-स्वामियों को लाभ होगा। वहीं प्रशासन को भी अधिक राजस्व मिलेगा।
राजनीतिक दल और किसान लगातार सर्किल रेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस पर जिला प्रशासन ने सोमवार को नए सर्किल रेट की संशोधित सूची जारी कर दी। मंगलवार से नया सर्किल रेट प्रभावी हो जाएगा। सहायक महानिरीक्षक निबंधन प्रेम प्रकाश के अनुसार प्रति वर्ष 10 प्रतिशत की दर से सर्किल रेट बढ़ता है, लेकिन पिछले सात साल से जिले में यह नहीं बढ़ा था।
कैलाशपुरी की जमीन हुई बेशकीमती
जिले में सबसे अधिक सर्किल रेट पीडीडीयू नगर की जमीन का बढ़ाया गया है। कैलाशपुरी में तीन फीट के रास्ते पर 4600 रुपये प्रति वर्ग मीटर रेट लागू किया गया है। अर्द्धनगरीय क्षेत्र कोरी गांव में तीन फीट के रास्ते पर पांच हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर नया सर्किल रेट तय किया गया है।