चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के मढ़िया गांव में सपा की महिला जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया। शातिर चोरों ने घर में घुसकर आलमारी में रखे लाखों रुपये के आभूषण समेट ले गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस तहरीर के आधार पर घटना की छानबीन में जुटी है।
मुगलसराय थाना के मढ़िया में निवास करने वाली समाजवादी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह के घर में घुसकर चोरों ने अलमारी तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए की आभूषणों को चोरी कर लिया। चोरी के आभूषणों में मुख्य रूप से दो मंगलसूत्र सोने की अंगूठी, सोने की सीकड़ी, कान के आभूषणों के साथ चांदी के कई आभूषण तथा चांदी के सिक्के भी शामिल हैं। चोरी की घटना जब संज्ञान में आई तो तत्काल समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष ने 112 नंबर पर फोन कर सूचना दी। वहीं थाने में तहरीर देकर घटना की शिकायत की।
चोरी की घटना की सूचना होने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह, समाजवादी पार्टी के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर सहित अन्य नेताओं ने मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक से बात की। सबसे बड़ी बात है कि जहां पुलिस लगातार दिन और रात चौकीदारी कर रही है। उसके बावजूद भी चोर, चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मुगलसराय विजय बहादुर सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी है। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। उसकी पहचान के लिए टीम लगाई गई है। शीघ्र ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।