चंदौली। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा शनिवार को अचानक चंदौली पहुंच गए। उन्होंने चकिया बाईपास तिराहा से लेवा तक प्रस्तावित सड़क के चौड़ीकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान कार्य के बाबत जानकारी ली। वहीं अधिकारियों को निर्देश दिया कि समयसीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए।
चकिया-पीडीडीयू नगर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग का रेमा मोड़ बाईपास चौराहा से लेवा मोड़ तक 13.765 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण कर फोरलेन निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इसके लिए भूमि पूजन हो चुका है। मंडलायुक्त ने चौड़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को चिह्नित भूमि अधिग्रहण/मुआवजा राशि को वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि तय मानक एवं समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने मंडलायुक्त को स्वीकृत सड़क चौड़ीकरण की उपयोगिता एवं कार्य की प्रगति से कराया अवगत। इस दौरान उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर आलोक कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।