fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में तीन दिन रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जान लीजिए किन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन

चंदौली। सावन सोमवार को शिव भक्तों और कांवड़ियों के सुचारू आवागमन के लिए जिले के विभिन्न मार्गों पर पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। वाराणसी की तरफ जाने वाले मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा। 10 अगस्त की सुबह 8 बजे से 13 अगस्त की शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। ऐसे में घर से निकलने से पहले रूट डायवर्जन और नो-एंट्री के बारे में जान लें, वरना दिक्कत हो सकती है।

 

नो एंट्री पॉइंट

चन्धासी कोयला मंडी(मुगलसराय) से दुलहीपुर होकर पड़ाव चौराहे के तरफ आने-जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन श्रावण मास के दृष्टिगत शनिवार रात्रि 12.00 बजे से सोमवार रात्रि 12.00 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

कटरिया, रामनगर, पीएसी तिराहा कटेसर साहुपुरी की तरफ से आने-जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन श्रावण मास के दृष्टिगत शनिवार रात्रि 12.00 बजे से सोमवार रात्रि 12.00 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

आलमपुर अंडर पास से अलीनगर सकलडीहा की तरफ जाने वाले भारी वाहन का आना जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

गोधना चौराहा से गंजी प्रसाद चौराहा (चकिया तिराहा) की तरफ आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन (केवल रेलवे स्टेशन पीडीडीयू नगर आने वाले को छोड़कर)पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

अलीनगर के तरफ से गंजी प्रसाद चौराहा(चकिया तिराहा) की तरफ आने वाले  समस्त प्रकार के वाहन जो पड़ाव, वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहनों (केवल रेलवे स्टेशन पीडीडीयू नगर आने वाले को छोड़कर) को गोधना चौराहा से एनएच-19 की तरफ  से डाईवर्ट किया जायेगा।

रामनगर से पड़ाव जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को पीएसी तिराहे से कटरिया एनएच-19 की तरफ डाईवर्ट किया जायेगा।

 

कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन

 

आलमपुर अंडरपास डायवर्जन – चंदौली से आने समस्त प्रकार के वाहन जो वाराणसी की तरफ आलमपुर अंडरपास ,आलमपुर तिराहा, चकिया तिराहा ,कस्बा मुगलसराय होते हुए जाने वाले वाहनों को आलमपुर अंडरपास से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा ,जो हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।

गोधना चौराहा डायवर्जन – बिहार, चंदौली व बबुरी की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिनको  वाराणसी को जाना  है वे समस्त वाहन गोधना चौराहा से डायवर्ट होकर हाईवे NH-19  से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।

चकिया तिराहा डायवर्जन – अलीनगर चंदौली की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जो वाराणसी की ओर चकिया तिराहा, कस्बा मुगलसराय ,पड़ाव होते हुए जाने वाले वाहन गंजी प्रसाद चौराहा (चकिया तिराहा) से गोधना चौराहे की ओर डायवर्ट होकर हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।

पड़ाव डायवर्जन – मुगलसराय से पड़ाव होते हुए वाराणसी की ओर जाने वाले समस्त वाहन रामनगर की तरफ डायवर्ट होकर हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।

बाह्य जनपद डायवर्जन – चंदौली से वाराणसी होते हुए जनपद जौनपुर, जनपद आजमगढ़ जाने वाले वाहनों को हाईवे NH-19 की ओर डायवर्ट किया जाएगा जो हाईवे से राजातालाब से रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

कटरिया तिराहा डायवर्जन/रोक – कटरिया तिराहे से रामनगर पड़ाव की ओर जाने वाले समस्त बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

शाहुपुरी तिराहा डायवर्जन – रामनगर की तरफ से पड़ाव आने वाले वाहनों को साहूपूरी तिराहे से एफसीआई तिराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

लंका मैदान तिराहा डायवर्जन/रोक – हाईवे से लंका मैदान तिराहा होते हुए पड़ाव आने वाले बड़े वाहनों को लंका मैदान पर ही रोका जाएगा।

पीएसी तिराहा डाईवर्जन/रोक – कटरिया और रामनगर की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें पड़ाव होकर वाराणसी अथवा क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जाना है उन्हें पीएसी तिराहे से कटरिया, एन0एच0-19 की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

एफसीआई गोदाम तिराहा डायवर्जन – पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ से आने वाले समस्त वाहनों को साहूपुरी रोड पर डाईवर्ट किया जायेगा किसी भी वाहन को पड़ाव की तरफ नही जाने दिया जायेगा। साहूपुरी रोड रास्ता बहुत ख़राब है जिस पर बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हैं।

 

Back to top button