fbpx
GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

अभी और सताएगी सर्दी, जानिए अगले कुछ दिनों के मौसम का हाल

चंदौली। ठंड का कहर जारी है। धूप भी सर्द हवाओं से निजात नहीं दिला पा रही। तो जान लीजिए कि मौसम का यह अगले कुछ दिनों तक कायम करेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान आंकड़ों के अनुसार आगामी सप्ताह में वर्षा होने की संभावना नही है। बादल साफ रहने के आसार हैं। औसत अधिकतम तापमान 21.0 से 24.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 6.0 से 8.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य एवं आर्द्रता 94 फीसद से 95 फीसद के मध्य तथा सामान्य से तेज गति से अधिकतर पश्चिमी- दक्षिण दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है। आगामी दो दिन शीतलहर चलने और पांच दिन शीत दिवस के साथ कोहरा रहने का अनुमान है।

किसानों को सलाह
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एसपी सिंह और कृषि मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पाण्डेय ने बताया कि तापमान में कमी को देखते हुए फसलों एवं सब्जियों में हल्की सिंचाई करें। किसान भाई गेहूं की दूसरी सिंचाई के बाद नाइट्रोजन की शेष एक तिहाई मात्रा की टॉप ड्रेसिंग कर दें। अरहर की फसल में फली छेदक कीट का प्रकोप होने पर फेम (फ्लुबेंडियमाइड 48 ए.आई.)/ 0.2 मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव करें। मौसम में अधिक आर्द्रता को देखते हुए सरसों की फसल में माहू कीट की निरंतर निगरानी करते रहें। अधिक कीट पाये जाने पर इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. / 0.2 मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव करें। पशुओं को ठंड से बचाने को गौशाला में बांधें।

Leave a Reply

Back to top button