fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

पूर्वांचल टाइम्स की खबर का असर: चलती कार पर स्टंट करने वाला युवक हिरासत में, वाहन सीज

चंदौली। चलती कार पर स्टंट करना मुगलसराय निवासी युवक को भारी पड़ा। पूर्वांचल टाइम्स में खबर प्रकाशित होने के बाद मुगलसराय पुलिस और यातायात विभाग ने एक्शन लेते हुए न सिर्फ कार को सीज किया बल्कि युवक को हिरासत में ले लिया है। 17000 का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि युवक ने लिखित तौर पर माफी मांगी है और भविष्य में इस तरह की गलती नहीं दोहराने की बात कही है।  पुलिस आरोपी को एसडीएम के सामने पेश करेगी।

मुगलसराय थाने में खड़ी बसपा नेता की कार

मुगलसराय निवासी बसपा नेता के पुत्र मोहम्मद कैफ ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल पर वीडियो अपलोड की जिसमें वह हाईवे पर कार के साथ खतरनाक स्टंट करता नजर आया। इस बात से अंजान की यह लापरवाही भरी हिमाकत न सिर्फ उसकी बल्कि अन्य राहगीरों की जान पर भारी पड़ सकती है। पूर्वांचल टाइम्स में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस और यातायात विभाग के कान खड़े हो गए। फौरी कार्रवाई करते हुए कार UP 67AC 5051 को सीज करने के साथ ही युवक मोहम्मद कैफ को हिरासत में ले लिया गया। कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ धारा 170 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने लिखित माफीनामा दिया है। युवक को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

Back to top button