चंदौली। धानापुर ब्लाक के नेगुरा गांव में हैंडपंप लगवाने और रिबोर के नाम पर 162500 रुपए की धांधली का मामला संज्ञान में आया है। एडीओ पंचायत राजेश सिंह की शिकायत पर धानापुर थाने में ग्राम प्रधान मीरा देवी और पूर्व सेक्रेटरी स्थामह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ एक्शन लिया गया है। आरोपी सेक्रेटरी इस समय शहाबगंज ब्लॉक में कार्यरत हैं।
ग्रामीणों ने बीडीओ से ग्राम प्रधान और पूर्व सेक्रेटरी द्वारा मिलीभगत कर गलत तरीके से हैंडपंप लगवाने और रिबोर के नाम पर धांधली करते हुए धन अर्जित करने की शिकायत की थी। इस पर बीडीओ विजय कुमार ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर मामले की जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाया गया। इसके बाद डीपीआरओ ने भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस पर एडीओ पंचायत को ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाने का आदेश दिया। इसके बाद एडीओ पंचायत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बीडीओ ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा हैंडपंप लगवाने में धांधली मिलने की पुष्टि होने के बाद विभागीय कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि एडीओ पंचायत की तहरीर पर प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।