चंदौली। संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर अपमानजक टिप्पणी से कांग्रेसियों में आक्रोश है। इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पुतला फूंककर विरोध जताया। इस दौरान बीजेपी पर गलत संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
सदन में ओबीसी, दलित, आदिवासी,अल्पसंख्यक, मध्यम वर्ग, गरीबों के लिए जातिगत जनगणना की मांग उठाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर की ओर से राहुल गांधी के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी मोदी और भाजपाई मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि “भाजपाई संस्कृति में ही झूठ, नफरत और बदजुबानी के तत्व मौजूद है, जिसका असर अब दिखने लगा है। इनके शीर्ष नेतृत्व से लेकर जमीनी नेता कहे जाने वाले लोग देश की वर्तमान पीढ़ी को गाली संस्कृति परोस रहे हैं। कथनी करनी में फर्क और इनका दुराचरण अब संसद में दिखाई देने लगा है।” उन्होंने आगे कहा कि “कांग्रेसमुक्त लोकसभा का सपना देखने वाली भाजपा सरकार और उसके नेता कांग्रेस के प्रतिपक्ष मजबूत और मुखर नेता राहुल गांधी की ओर से देश और जनहित के ऊपर किए गए सवालों से तिलमिला जा रहे हैं। पूछे गए सवालों का उत्तर देने की बजाय नेता प्रतिपक्ष के प्रति अपशब्द और अपमानजनक शब्दो का प्रयोग कर रहे हैं, जो निंदनीय है। इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, डा. नारायण मूर्ति ओझा, आनंद शुक्ला, मधु राय, रजनीकांत पांडेय, सतीश बिंद, गंगा प्रसाद, राजेंद्र गौतम, मुनीर खान, राहुल सिंह, प्रदीप मिश्रा, राधेश्याम, दिनेश चंद्रा, बृजेश गुप्ता, राकेश सिंह सैयद अंसारी, राजू कनौजिया, सत्येंद्र उपाध्याय, इंद्रजीत मिश्रा, विवेक सिंह, प्रभात मिश्रा आदि मौजूद रहे।