चंदौली। एक तरफ चंदौली एसपी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का चाबुक चला रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस लाइन स्थित उनके कार्यालय का बड़े बाबू पुलिसकर्मियों से ही घूस ले रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद से महकमे में खलबली मची है। पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी आदित्य लांग्हे ने सीओ को मामले की जांच सौंप दी है। अब तक की जांच में पता चला है कि वीडियो 12 जून का है।
14 सेकेंड का वायरल वीडियो पुलिस महकमे की किरकिरी करा रहा है। आरोप है कि यातायात कर्मी महेश कुमार शुक्ल ने निलंबन के बाद बहाली आदेश जारी करने के बदले एसपी कार्यालय में बड़े बाबू विजय प्रताप सिंह को घूस दी। तत्कालीन एसपी के आदेश के बाद भी बड़े बाबू बहाली संबंधी आदेश जारी नहीं कर रहा था। पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने इसी वीडियो का हवाला देते हुए डीजीपी से कार्रवाई की मांग की है।
एसपी ने सीओ को सौंपी जांच
एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सीओ को जांच सौंप दी गई है। वीडियो तकरीबन दो माह पुराना यानी 12 जून का है। चार जून को मुख्य आरक्षी महेश कुमार शुक्ल निलंबित हुआ था। 12 जून को रुपये का लेन-देन हुआ और उसी दौरान वीडियो बनाया गया। जांच आख्या के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।