fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सावधान! चंदौली पुलिस ने नाम पर धमका कर रहे पैसों की वसूली, साइबर ठगों की करतूत, एसपी ने बैठाई जांच, लोगों को किया आगाह

चंदौली। साइबर ठग लोगों को अब पुलिस के नाम पर भी ठग रहे हैं। चंदौली पुलिस के नाम पर लोगों को फोनकर लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने और गिरफ्तारी का भय दिखाकर पैसे मांगने की शिकायतें मिली हैं। इसकी सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। एसपी ने मामले की जांच बैठाई। इसमें स्पष्ट हुआ कि साइबर ठगों की ओर से ऐसा कृत्य किया जा रहा है। ऐसे में एसपी ने जनपदवासियों को आगाह किया है।

 

एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि चंदौली पुलिस के नाम पर लोगों को काल कर फर्जी मुकदमे में फंसाने और गिरफ्तारी का भय दिखाकर लोगों को फंसाने की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। एसपी ने तत्काल मामले की जांच बैठाई। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया यह सामने आया कि साइबर ठग पुलिस के नाम पर लोगों को गुमराह कर पैसों की ठगी करना चाहते हैं। एसपी ने लोगों को आगाह किया है कि किसी भी प्रकार के पुलिस ऑफिस चन्दौली या किसी थानें के नाम पर फोन कॉल आने पर अपने नजदीकी थानें पर शिकायत दर्ज कराएं। किसी साइबर फ्राड़ करने वाले व्यक्ति या समूह द्वारा फोन कॉल करने पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी ( नाम,आधार नम्बर,पैन नम्बर,खाता संख्या डेबिट कार्ड नम्बर/क्रेडिट कार्ड नम्बर ओटीपी ) साझा ना करें। खुद बचें व अपनों के साथ जानकारी साझा करें।

Back to top button