चंदौली। बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष मझवार निवासी टुनटुन सिंह के पुत्र आनंद सिंह को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास समेत एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
आनंद सिंह के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा संख्या 45/2024 धारा 147,148,149,323,504,506,452,307 भादवि व मुकदमा संख्या 166/24 धारा 115(2),352,351 (1) बीएनएस 2023 थाना व जिला चन्दौली में पंजीकृत है। वांछित अभियुक्त आनन्द कुमार सिंह पुत्र हरिचरण सिह उर्फ टुनटुन सिह निवासी मझवार को बजरंग मेडिकल स्टोर से गिरफ्तार कर लिया गया। भाजपा नेता के पुत्र का नाम मारपीट समेत गंभीर आपराधिक मामले में सामने आ चुका है। ऐसे में उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में कोतवाल गगनराज सिंह, उपनिरीक्षक दर्गेश यादव, हेड कांस्टेबल रविन्द्र यादव और सुरेश तिवारी शामिल रहे।