fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

ब्राह्मण चेतना परिषद ने लिया संकल्प, ब्राह्मण समाज का उत्थान भी सम्मान भी, कार्यालय खुला

 

चंदौली। ब्राह्मण चेतना परिषद के रूप में समाज को ऐसा मंच मिला है जहां से निकली आवाज दूर तलक जाएगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीडीडीयू नगर में सुभाष नगर के समीप परिषद कार्यालय का उद्घाटन हुआ। जिलाध्यक्ष डॉ नारायण मूर्ति ओझा और समाज के लोगों ने ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया। इस दौरान 21ब्राह्मण बंधुओं को अंगवस्त्र एवं जनेऊ देकर सम्मानित किया गया।
जिलाध्यक्ष डा. नारायण मूर्ति ओझा ने कहा कि परिषद समाज के हक की लड़ाई लड़ेगा। किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर सदस्य मदद को तत्पर रहेंगे। कहा अब समय आ गया है कि अपनी ताकत को पहचाने और इसका सही दिशा में इस्तेमाल करें।
इस अवसर पर कामेश्वर मिश्रा, अरविंद दुबे, कमलेश तिवारी, माधवेंद्र मूर्ति ओझा, शिवेंद्र मिश्रा, अभिषेक पाठक, राकेश तिवारी, नवीन पांडेय, नगर संयोजक संजय मिश्रा, आनंद दुबे, विकास ओझा, चंद्रशेखर तिवारी, हिमांशु तिवारी, मनोज तिवारी, रोहित तिवारी, अंजनी चैबे, अजय तिवारी, चंद्रकांत तिवारी, शशि उपाध्याय, संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button