चंदौली। चहनियां ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल की कुर्सी पर एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है। गुरुवार को 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ा हस्ताक्षरयुक्त हलफनामा सौंपते हुए कार्यवाई की मांग की। अधिकांश बीडीसी ने खुद को बीजेपी समर्थित बताया। प्रमुख पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। अभी कुछ दिन पहले ही ब्लाक प्रमुख ने सैयदराजा विधायक के साथ सीएम से मुलाकात की थी।
चहनियां ब्लाक प्रमुख की कुर्सी को लेकर खींचतान जारी है। तमाम आरोप प्रत्यारोप के बीच गुरुवार को 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अधिवक्ताओं के साथ डीएम को अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ा हलफनामा सौंपते हुए प्रमुख को कुर्सी से हटाने की मांग की डाली। विकास खंड में कुल 105 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। अधिकांश बीडीसी बीजेपी का पटका पहने हुए थे। आरोप लगाया कि ब्लाक प्रमुख भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सहमति के बगैर ही टेंडर पास करा लेते हैं। जिलाधिकारी ने बीडीसी को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कुछ माह पहले भी बीडीसी ने अरुण जायसवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास किया था लेकिन प्रमुख ने किसी तरह अपनी कुर्सी बचा ली थी।